Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: 68 दिनों बाद कोरोना के एक लाख से कम मामले आए सामने, जाने देशभर के हाल

Coronavirus: देश अब तेजी के साथ कोरोना वायरस के चंगुल से बाहर होता जा रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहरे के संक्रमण का दायरा लगातार सिमटता जा रहा है। रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है और मौतों के आंकड़ें पर भी लगाम लग रही है।

पिछले 24 घंटों के आंकड़े पर नजर डालें तो 1 लाख से भी कम नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछले 68 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में एक दिन में 1 लाख से कम कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं। इसके साथ ही 49 दिनों बाद पहली बार इतने कम लोगों की मौत 24 घंटे के दौरान हुई है। पिछले 24 घंटों में करीब 2000 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो पुडुचेरी में अभी भी संक्रमण दर ज्यादा बनी हुई है, यहां 14 जून तक के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। वहीं केरल में भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आने पर 17 जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 778 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,17,012 हो चुकी है, वहीं सोमवार को संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। गुजरात में अभी तक कोरोना से 9444 लोगों की मौत हो गई है। इधर महाराष्ट्र की बात की जाए तो अकेले मुंबई में ही कोरोना संक्रमण के 728 नए मामले सामने आए हैं और 980 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। साथ ही बीते 24 घंटे में मुंबई में 28 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का खतरा राजधानी मुंबई में ही है।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 571 नए मामले मिले हैं। मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,85,767 हो चुकी है और पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 1258 नए मामले मिले हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,81,860 हो चुकी है। सोमवार को प्रदेश में 514 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट