////

कलयुगी पिता ने दो बेटी और पत्नी को फेंका कुएं में, एक मासूम की हुई मौत

पिता ने पत्नी और दो बेटियों को फेंका कुएं में

छतरपुर. जिले के चंदला थाना अंतर्गत एक कलयुगी पिता का हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी दो मासूम बच्चियों सहित पत्नी को कुएं में फेंक दिया इतना ही नहीं जब पत्नी अपनी बच्ची और खुद को डूबने से बचाने का प्रयास करने लगी तो उस पर पत्थर भी बरसा दिया।

मामला छतरपुर के चंदला थाना क्षेत्र के पड़ोई गांव के पास का है जहां राजा भैया यादव अपनी पत्नी बिट्टी और दोनों बच्चियों को ससुराल पन्ना जिले के लौलास गांव से वापस अपनी बाइक पर ले कर आ रहा था। तभी उसका दिमाग घुमा और उसने अपनी पत्नी और बच्चियों को पड़ोई गांव के पास सड़क से दूर स्थित एक कुएं में जाकर ढकेल दिया। घटना में 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है। वहीं पत्नी के सर पर गंभीर चोट आई हैं और 3 माह की मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई ,घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं बिट्टी यादव ने जैसे तैसे अपनी 3 माह की मासूम बच्ची के साथ कुएं से निकल कर अपनी जान बचाई और उसके बाद एक राहगीर की मदद से चंदला थाने पहुंची जहां घटना की पूरी जानकारी दी। जानकारी अनुसार महिला की 3 बच्चियां होने के कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी राजा भैया यादव के विरुध्द हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।