Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona Vaccine: सीएम शिवराज सिंह ने कहा, अभी नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन, बताई यह वजह

भोपाल। कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अभी कोरोना वैक्सीन को नहीं लगवाएंगे। उन्होंने इसके लिए खास वजह बतलाई है।

पहली प्राथमिकता जरूरतमंद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि वह अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। क्योंकि जिन ग्रुपों को वैक्सीन देना तय हुआ है उनको प्राथमिकता के आधार पर यह वैक्सीन लगया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। इसलिए मैने यह फैसला किया है कि पहले ज्यादा जरूरतमंदों को वैक्सीन लगाया जाए, उसके बाद बाकी लोगों का नंबर आए।

पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

गौरतलब है केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत कोरोना वैक्सीन की शुरुआत में हेल्थ वर्कर, उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर, 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों को दी वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। योजना के मुताबिक प्रारंभ में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है। फिलहाल इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट