Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चीन में लौटा कोरोना, 11 शहरों में 3 करोड़ लोग घरों में कैद

बीजिंग। चीन में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार फिर से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ह्यजीरो कोविड पॉलिसीह्ण पर सख्ती से अमल के बाद भी कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर चीन में आज तक के सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए। इसके बाद सरकार ने 11 शहरों में लॉकडाउन लगाकर 3 करोड़ लोगों को घरों में कैद कर दिया। नीचे दिए पोल में हिस्सा लेकर आप इस मामले पर अपनी राय दे सकते हैं।

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,280 नए केस रजिस्टर किए गए। यह पिछले दिन के मुकाबले दोगुने से ज्यादा हैं। इनमें 3,000 केस से ज्यादा मामले अकेले जिलिन प्रांत में सामने आए। चीन ने जिन शहरों में लॉकडाउन का ऐलान किया है कि उनमें 1.70 करोड़ की आबादी वाला शेंजेन भी शामिल है।

कोरोना फैलने की रफ्तार तेज

कोरोना के बेकाबू रफ्तार के बीच इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट और वायरोलॉजिस्ट झेंग वेनहोंग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि चीन के लिए बहुत मुश्किल वक्त है। वेनहोंग ने कहा यह चीन के लिए झूठ बोलने और जीरो-कोविड पॉलिसी पर बहस करने का वक्त नहीं है। इससे बेहतर होगा कि इस तरह की रणनीति बनाई जिससे कोरोना को काबू किया जा सके। चीन के लिए यह सबसे मुश्किल वक्त है, क्योंकि दो साल पहले उडश्कऊ-19 महामारी फैल गई थी।

महामारी के प्रकोप से शेयर मार्केट भी धड़ाम

महामारी के बढ़ते प्रकोप के असर से हांगकांग के शेयर मार्केट में सुबह 3% से ज्यादा की गिरावट आई। दूसरी तरफ मंगलवार सुबह बीजिंग और शंघाई के हवाई अड्डों पर दर्जनों घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया। शंघाई समेत कई शहरों में इमारतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया।

जिलिन प्रांत के बाहर ट्रैवल पर बैन

उत्तर कोरिया बॉर्डर पर स्थित जिलिन प्रांत के लोगों पर प्रांत से बाहर और आसपास के इलाकों पर ट्रैवल बैन लगा दिया गया। जिलिन के गवर्नर ने सोमवार रात इमरजेंसी मीटिंग में एक हफ्ते के भीतर जीरो कोविड का टारगेट तय किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट