Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रोहित ने की पंत की तारीफ- 40 मिनट के अंदर ऋषभ में गेम चेंज करने की काबिलियत

बेंगलुरु। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत मैन आॅफ द सीरीज रहे। सीरीज खत्म होने के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने पंत की तारीफ की और कहा कि पंत को उनके नेचुरल गेम खेलने देना चाहिए। वह कुछ मिनटो में गेम को अपने पक्ष में करने की काबिलियत रखते हैं।

रोहित ने कहा- हमें पता है कि वह कैसे बल्लेबाजी करते हैं और एक टीम के रूप में हमें उन्हें स्वाभाविक खेलने के लिए स्वतंत्रता देना चाहिए। वह 40 मिनट में गेम को चेंज कर अपने पक्ष में कर सकते हैं। उनसे कहा गया है कि वह मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान रखें। उनका खेल लगातार बेहतर हो जा रहा है।

वह विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

इंग्लैंड और घरेलू पिचों पर उन्होंने शानदार कीपिंग की। हालांकि कई बार उनके शॉट को देखकर आप सिर पीटने लगते हैं कि उन्होंने ऐसा शॉट क्यों मारा, लेकिन हमें उन्हें उसी तरह स्वीकार करना होगा, जैसा वह खेलते हैं।

सीरीज में पंत ने बनाए 120.12 स्ट्राइक रेट से बनाए रन

पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 120.12 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए। उन्होंने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में 96 रन की पारी खेली। बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में उन्होंने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सिर्फ 28 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छूकर पंत भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। पहले यह रिकॉर्ड कपिल के नाम था। कपिल ने 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी।

पंत टेस्ट में मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले पहले भारतीय कीपर

बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रन से हराकर दो मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट था। जवाब में मेहमान टीम 208 रन पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से आॅफ स्पिनर आर. अश्विन ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल को 2, जबकि रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला। दोनों पारियों में फिफ्टी बनाने वाले श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच चुने गए, लेकिन मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड ऋषभ पंत के खाते में गया। इसी के साथ यह मैच कई रिकॉर्ड्स के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट