Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Corona in India: कोरोना के मोर्चे से आई राहतभरी खबर, 24 घंटों में आए सिर्फ 30,549 मामले

Corona in India: भारत में लंबे समय बाद कोरोना के केस काफी कम आए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बावजूद देश में अभी तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इसलिए इसको लेकर काफी ऐहतियात बरतने की जरूरत है।

24 घंटों में 422 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 30,549 मामले सामने आए हैं, वहीं इसकी वजह से 422 लोगों की जान गई है। इस तरह सोमवार की तुलना में 9,585 केसों की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 31,726,507 हो गई है। 24 घंटों में 38,887 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक देशभर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से 425,195 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैक्सीनेशन से मिल रही है सुरक्षा

कोरोना से अब तक देश में 30,896,354 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण का दौर जारी है। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 47 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इनमें से 36 करोड़ लोगों को पहली खुराक मिली है और बाकी 11 करोड़ को दोनों खुराक मिल चुकी हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड या भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की खुराक दी जा रही है, लेकिन दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता सहित कुछ शहरों में रूस के स्पुतनिक वी वैक्सीन भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट