Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टीकाकरण का दिखा असर, सक्रिय मामलों की थमी रफ्तार

Corona: भारत में वैक्सीनेशन काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसका असर जमीनी स्तर पर भी अब दिखाई देने लगा है। देशभर में कोरोना केस काबू में आ रहे हैं वहीं सक्रिय केसों में भी काफी कमी आ रही है।

पिछले 24 घंटों में 30 हजार 256 नए मामले दर्ज

भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए केस करीब 30 हजार रहे हैं। सोमवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 30 हजार 256 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है और यह आंकड़ा कुल मामलों का सिर्फ 0.95 फीसदी ही रह गया है। यह डाटा त्रासदी के भयानक महीने मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है।

स्वस्थ होने वालों की दर 97.72 फीसदी

कोरोना से इलाज करवा रहे मरीजों का आंकड़ा घटकर 3 लाख 18 हजार 181 रह गया है। यह आंकड़ा पिछले 183 दिनों में सबसे कम है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 97.72 फीसदी हो गई है। पिछले एक दिन में कोरोना के 43 हजार 938 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस तरह अब तक देश में कोरोना के 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार 105 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की वजह से 295 लोगों की मौत हो गई। इस तरह देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 45 हजार 133 तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट