Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुली ने जान पर खेलकर यात्री को बचाया, कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें

उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले युवक ने चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री की जान बचाई है। घटना 6 अप्रैल की है। दो हफ्ते बाद वीडियो सामने आने के बाद वीडियो देखकर हर कोई कुली की तारीफ कर रहा है।बतादें कि उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर अवंतिका एक्सप्रेस मुंबई से इंदौर की ओर जा रही थी ट्रेन की चपेट में एक यात्री आने ही वाला था की स्टेशन पर कुली का काम करने वाले आगर नाका निवासी कुली आरिफ मंसूरी ने उसे ट्रेन में आने से बचा लिया।

आरिफ ने बताया कि मुंबई से आई गाड़ी संख्या 12961 ने इंदौर के लिए चलना शुरू ही किया था, इतने में दोनों हाथ में चाय लेकर एक यात्री गाड़ी के थर्ड एसी कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगा। उसे हमने चाय फेंक कर गाड़ी को पकड़ने के लिए बोला, लेकिन इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए।

दौड़ते हुए उस यात्री को पकड़कर बाहर की और खींच दिया। घटना के समय वहां मौजूद कुली राजेश रायकवार सहित तीन आरपीएफ के जवान भी आए और उन्होंने यात्री को संभाला। आरिफ ने बताया कि यात्री मुंबई से इंदौर जा रहा था। घटना के बाद तुरंत चेन पुलिंग कर गाड़ी को रुकवाया गया। उसे तुरंत एसी थर्ड कोच में बैठाकर रवाना कर दिया गया। घटना 6 अप्रैल की है और घटना में बहादुरी से कुली ने यात्री की जान बचाने का पता चलते ही कुछ लोगो ने घटना का वीडियो निकाला और उसे मंगलवार को वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट