Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के SHO-SHA पब में विवाद, युवक और युवतियों को पीछे के रास्ते से बाहर करना पड़ा

इंदौर। इंदौर के शो शा पब में चल रहे फैशन शो में जमकर हंगामा हुआ। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर शो को बंद करवाया है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पब में अश्लीलता परोसी जा रही है। और लव जिहाद को बढ़ाव दिया जा रहा था।

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पब में अश्लीलता परोसी जा रही है। लव जिहाद को बढ़ा दिया जा रहा है। उनकी शिकायत पर विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और थाने ले आई। यहां पर भी संगठनों ने हंगामा किया। पुलिस ने आयोजक फैज अहमद गौरी पर केस दर्ज कर लिया है। पब मालिक को नोटिस दिया है।

युवक और युवतियों को पीछे के रास्ते से बाहर करना पड़ा।

शहर के विजयनगर में शो-शा पब में बुधवार को फैशन शो आयोजित किया गया था। फैज अहमद गोरी ने हाई हिल्स नाम से फैशन शो का आयोजन किया था। शो रात में शुरू होने वाला था। इसके शुरू होने के पहले ही हिंदू जागरण मंच से जुड़े सुमित हार्डिया, सोनू कल्याणे सहित अन्य लोग यहां पहुंचे। इस दौरान जमकर हंगामा किया गया। मौके पर पहुंचे युवक और युवतियों को पीछे के रास्ते से बाहर करना पड़ा। काफी देर तक हंगामा होने के बाद यहां टीआई तहजीब काजी पहुंचे। उन्होने कारवाई की बात करते हुए आयोजक को थाने ले जाने की बात कही। हिंदूवादी संगठन के लोग थाने पहुंच गए। उन्होंने यहां पर भी हंगामा किया। उनका आरोप था कि पब में इस तरह के आयोजन कर हिंदू संस्कृति को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने अश्लीलता परोसने और लव जिहाद को बढ़ावा देने की बात कही। यहां अफसरों को केस दर्ज करने की बात का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया। गौरतलब है कि पूर्व में भी अन प्लग पब में भी ऐसे ही एक आयोजन को लेकर भी हंगामा किया गया था।

टीआई तहजीब काजी ने बताया कि मामले में शो के कोरियाग्राफर आदित्य कोतवाल, डिजाइनर अरबाज खान, फोटोग्राफर फैज अहमद गोरी, मैनेजर लारेंस, पब मालिक भूपेंद्र रघुवंसी और मेकअप मैन कशिश पर धारा 181 ओर 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट