Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल सवारी के दौरान हुई अव्यवस्था से कांग्रेसी नाराज

महाकाल सवारी

उज्जैन. महाकाल सवारी में कई अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस और मध्य प्रदेश उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ने अनोखे रूप में प्रदर्शन किया। घंटी, डमरु ढोल बजाकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया। सावन के पहले सोमवार के दिन महाकाल सवारी की अव्यवस्था के चलते कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कई मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। उपभोक्ता संरक्षक प्रकोष्ठ ने देश एवं प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, पेयजल समस्या और किसानों पर थोपे काले कानून को वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में घंटी डमरु और शंख बजाते हुए दिखाई दिए।

प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। उपभोक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम भारद्वाज ने बताया कि उपभोक्ता प्रकोष्ठ के बैनर तले कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने कोठी स्थित कार्यालय पर देश में बढ़ रही महंगाई , बेरोजगारी पेयजल समस्या एवं किसानों पर थोपे काले कानून को वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कार्यकर्ता हाथों में घंटी डमरु घंटा और शंख बजाये।  राज्यपाल के नाम एडीएम कल्याणी पांडे को ज्ञापन सौंपा। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चेतन यादव ने बताया कि गरीब जनता को महंगाई से बचाने के लिए ना तो कोई नेता बचा है और ना ही कोई प्रशासन। धर्म के नाम पर भाजपा पार्टी धर्मालु बनती है लेकिन महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ बेरहमी भी करती है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट