Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डेंगू से बचाव के लिए कांग्रेस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू ने एक बार फिर अपना डंक मारना शुरू कर दिया है। डेंगू से बचाव के लिए मंगलवार को प्रदेश के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद तस्लीम वहीद लश्करी के नेतृत्व में डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

जन जागरूकता अभियान मे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष केके मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसियो ने हाथों में तख्तियां लिए डेंगू से बचाओ के लिए अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वही इस मौके पर डेंगू से बचाव हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जहां लोगों ने हमेशा जागरूक रहने हस्ताक्षर किए।

मानसून होने के चलते राजधानी में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। शहर में डेंगू के आंकड़ों ने सैकड़ा पार कर दिया है। बढ़ते आंकड़ों के बीच कांग्रेस के सहयोग से जिला मलेरिया विभाग ने शहर के रोशनपुरा चौराहे पर लोगों को डेंगू के लक्षण व वाह बचाव हेतु स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस दौरान कहां की पहले कोरोना और अब डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहर में समय रहते इसके बचाव के उपाय शुरू होना चाहिए। उन्होंने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि लोग खासकर इस समय बच्चों की ज्यादा देखभाल करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट