Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस तो सर्कस की तरह हो गई है पार्टी का कोई अध्यक्ष ही नही बचा -CM शिवराज

बुरहानपुर। मध्य्प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम फोफनार पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी वेशभूषा के अनुसार ढोल गाजे बाजे ताशों से स्वागत किया मंच पर पहुचे चौहान ने सबसे पहले नंदू भैया को याद किया। उन्हें याद कर उनकी कमी महसूस होना बताई ,सीएम ने बताया कि चौथी बार मुझे मुख्यमंत्री बनाने में नंदू भैया का विशेष योगदान रहा।

सीएम चौहान ने अपने भाषण में कमलनाथ को लिया आड़े हाथोँ

कांग्रेस तो सर्कस की तरह हो गई है पार्टी का कोई अध्यक्ष ही नही बचा ,पंजाब में सरकार चन्नी को सीएम बनाया। बस एक नाम मध्यप्रदेश में हर स्थान पर बताया जाता है चाहे अध्यक्ष के लिये हो ,सीएम के लिए , प्रतिपक्ष नेता के लिये हो तमाम पदों पर वही रहना चाहते। चौहान ने कहा कमलनाथ तो अनाथ हो गए। कांग्रेस सरकार में जनता के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को बंद कर दिया था। 50 साल में प्रदेश का कांग्रेस ने सत्यानाश कर दिया, दिग्विजय सिंह ने बर्बाद ही कर दिया था। चौहान ने बीजेपी के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाए गिनवाईं और कहा कि इन सब योजनाओं को कांग्रेसियो ने बंद कर दिया और कमीशन लेने का काम किया । शिवराज ने कहा कि केला एक्सपोर्ट करने की व्यवस्था हम कराएगें। यह नंदू भैया का सपना था।

स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान ने अपने भाषण में मंच पर कहा की नंदू भैया ने कभी किसी के मुँह का निवाला नहीं छीना तुम्हारे नंदू भैया की कमी महसूस नही होने दूँगा उन्होंने अपने पसीने से इस लोकसभा को सींचा है। ज्ञानेश्वर पाटिल को जिताकर मोदीजी की झोली में डालना है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट