Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निगम ने फिर चलाया एंटी माफिया अभियान, बड़ी संख्या में मौजूद रहे निगमकर्मी

इंदौर। इन्दौर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में चलाए जा रहे एंटी माफिया के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपराधियों के अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

निगम के झोन क्रमांक 1 में भवन स्वामी पलाश अजमेरा और उनके बेटे प्रवीण अजमेरा की राजश्री कॉलोनी में बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण किया गया था। जिसमें भूतल पर दुकानें बनाकर व्यावसायिक गतिविधियां और प्रथम तल के साथ द्वितीय तल पर आवासीय उपयोग किया जा रहा था। साथ ही भवन स्वामी उषा अजमेरा ने बगैर स्वीकृति के अवैध निर्माण किया गया। सभी स्थलों पर हुए बिना अनुमति के निर्माण को निगम ने अवैध माना है। जिसके बाद इसे ध्वस्त कर दिया गया, दूसरी तरफ निगम ने सूचीबद्ध अपराधियों के खिलाफ भी मुहिम को आगे बढ़ाया, निगम ने झोन क्रमांक 14 में सुंदर मांगीलाल जाटव के निहालपुर मंडी स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहा, वही पुलिस और निगम प्रशासन ने पश्चिमी क्षेत्र के 6 ऐसे अपराधियों की सूची तैयार की है, जिनके खिलाफ कई अपराध पंजीबद्ध है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट