शिकायत मिलने पर आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे अधिकारी, बच्चों से किया संवाद
भोपाल। वैसे तो कई अधिकारी राजनेताओं की सेवा में तत्पर होते है और आमजन से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं होता है, लेकिन कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारी ऐसे भी होते हैं जिनकी काम करने की शैली आम लोगों को खासा पसंद आती है। भोपाल के नए कलेक्टर आशीष सिंह भी अपनी इसी शैली के लिए जाने जाते हैं। शनिवार को भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने भोपाल के कई आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने ना सिर्फ निरीक्षण किया बल्कि आगनबाड़ी में बच्चों को जमीन पर बैठा देख खुद डीएम आशीष सिंह भी बच्चों के साथ जमीन पर बैठ गए। उन्होंने बच्चों से बात की और खाने के बारे में पूछा। इसके बाद कलेक्टर ने बच्चों के साथ खाना भी खाया और पूछा- खाना कैसा लग रहा है? जवाब में बच्चों ने कहा कि अच्छा लग रहा है।
आशीष सिंह को शिकायत मिली थी कि भोपाल के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके बाद कलेक्टर ने खुद मैदान में उतर कर आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को तलब करते हुए कहा कि बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए भोजन करते समय बच्चों से अलग-अलग विषय पर संवाद भी किया।