बिजली, पानी और सड़क को तरस रहे 50 परिवार - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

बिजली, पानी और सड़क को तरस रहे 50 परिवार

बिजली, पानी और सड़क को तरस रहे 50 परिवार

सारंगपुर के गांव कूपा के लोग परेशान, बारिश में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना मजबूरी

सारंगपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले ग्राम पंचायत कूपा में लोग बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय के तहत ग्रामीणों ने लिखित आवदेन देकर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में बताया कि ग्राम आबादी फ्रीगंज आवास कॉलोनी के लगभग 50 परिवार मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी, सड़क के लिए वर्षों से वंचित है। उक्त कालोनी में विगत कई वर्षों से अनुसूचित जाति जनजाति पिछडा वर्ग के अनेक स्थाई रूप से परिवार निवास करते हैं परंतु आज तक सुध किसी भी शासन-प्रशासन ने नहीं ली। इस कालोनी में न अटल ज्योति विद्युत व्यवस्था है ना किसी प्रकार की सड़क व्यवस्था है। साथ-साथ नल जल हैंडपंप आदि से रहवासी वंचित है। जिसकी मांग रहवासियों के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय विधायक व सांसद तक की।

कीचड़ भरे रास्ते से गुजरते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि हमारे द्वारा मुख्यमंत्री से भी उक्त समस्या के समाधान करने की मांग लगातार तीन वर्षों से की जा रही हैं। गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ घरेलू कामकाज में बडी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षा ऋतु के समय जहरीले जानवर आदि का खतरा एवं भय बना रहता है एवं स्कूली बच्चों को स्कूल में पहुंचने के लिए कीचड भरे रास्ते से गुजरना पडता है। ग्रामीण अत्यंत परेशान है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं।

ग्रामीणों ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जन सेवा योजना अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान में फिर से हम अपनी मांग को आवेदन के माध्यम से मांग करते है कि समस्त समस्या का समाधान किया जाए। इस अवसर पर मुख्य रुप से मांग कर्ताओ में बालू सिंह वर्मा प्रदेश सचिव राष्ट्रीय मेघवाल परिषद, पप्पू सिंह परिहार, नंदकिशोर भिलाला, हुकम सिंह पाल, भारत सिंह पाल, गोवर्धन भिलाला, जगदीश मेघवाल, केसर सिंह परिहार आदि शामिल है।