Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अच्छी बारिश की कामना लेकर महाकाल की शरण में पहुँचे सीएम शिवराज

अच्छी बारिश की कामना लेकर महाकाल की शरण में पहुँचे सीएम शिवराज

महाकाल मंदिर में शुरू हुआ महारूद्र अनुष्ठान

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भाद्रपद के पहले सोमवार 4 सितंबर को मध्यप्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महारूद्र अनुष्ठान कराने के लिए पहुंचें। यहां उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल का पूजन अर्चन किया जिसके बाद नंदीहाल में मंत्र जाप किए । यहां मंदिर पुजारी व पुरोहितों द्वारा अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। अनुष्ठान करीब 2 घंटे तक चलेगा ।

श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य आशीष पुजारी ने बताया कि महारूद्र अनुष्ठान प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ कराया जा रहा है। अनुष्ठान में मंदिर के करीब 66 पुजारी-पुरोहित बैठकर एक साथ महारुद्र का पाठ कर रहे है ।

मुख्यमंत्री सोमवार सुबह 8.45 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। महारुद्र अनुष्ठान प्रारंभ होने के पहले उन्होंने नंदी हॉल में पूजन किया। गर्भ ग्रह में भगवान श्री महाकालेश्वर का पंचामृत पूजन और अभिषेक किया। पूजन के बाद मंदिर के 66 पुजारी और पुरोहितों ने अनुष्ठान प्रारंभ किया। महारुद्र अनुष्ठान के दौरान दो लघु रुद्र के साथ ही 121 पाठ किए जाएंगे।

अनुष्ठान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। CM की ओर से अनुष्ठान प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ कराया जा रहा है। मंदिर के करीब 66 पुजारी-पुरोहित बैठकर एक साथ महारुद्र का पाठ कर रहे हैं।

बिजली की समस्या पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘फिलहाल 9000 की जगह 15000 हजार मेगावॉट बिजली की आवश्यकता है। मांग और आपूर्ति में बड़ा गैप पैदा हो गया है। किसानों के लिए बिजली का संकट पैदा हो रहा है। दूसरे प्रदेशों से बिजली ली जाएगी। कुछ प्रदेशों से बातचीत जारी है।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट