Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Asia Cup 2023: एशिया कप पर बाढ़ का खतरा, भारत के एक और मैच पर संकट

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 India Match: एशिया कप टूर्नामेंट में श्रीलंका में प्रस्तावित मैच पर बारिश एवं बाढ़ का संकट बना है। श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है। कोलंबो में बाढ़ के हालात हैं। यहां टूर्नामेंट का फाइनल और सुपर-4 स्टेज के 5 मैच शिड्यूल हैं।

अब बारिश को देखते हुए सुपर-4 स्टेज के मैच कोलंबो से दूसरे शहर में शिफ्ट किए जा सकते हैं। ये मैच कैंडी या दाम्बुला शहर में हो सकते हैं। बता दें बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच बेनतीजा रहा। इसी मैदान पर 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच ग्रुप स्टेज का मैच शिड्यूल है, जिस पर बारिश का खतरा बना है।

Asia Cup 2023 India Match: 6 सितंबर से सुपर-4 स्टेज का मुकाबला शुरू होगा। पहला मैच पाकिस्तान के लाहौर में होना है। शेष मुकाबले कोलंबो में होंगे। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सूत्रों के अनुसार कोलंबो में होने वाले सुपर-4 स्टेज के मैच दूसरी जगह कराए जा सकते हैं।

9 सितंबर को सुपर-4 स्टेज का पहला मैच
Asia Cup 2023 India Match: सुपर-4 स्टेज का पहला मैच 9 सितंबर को कोलंबो में शिड्यूल है। इसके बाद 15 सितंबर तक कोलंबो में 4 और मैच होने हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी कोलंबो में 17 सितंबर को शिड्यूल है। इस शहर में रविवार को पूरे दिन बारिश हुई है। एक्यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक शहर में सोमवार से 10 सितंबर तक बिजली गिरने एवं तेज बारिश की संभावना हैं। इस दौरान तापमान 26 से 29 डिग्री रह सकता है। इससे किसी भी तरह की आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी होने की उम्मीद न के बराबर है।

भारत की वजह से श्रीलंका में हो रहे मैच
Asia Cup 2023 India Match: एशिया कप के मैच श्रीलंका में कराने की वजह भारत है। पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली है। सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाने थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजनीतिक कारणों से भारतीयी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया। भारत की समस्या के कारण एशिया कप के 9 मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जा रहे हैं।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट