Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM शिवराज की तबीयत अचानक बिगड़ी, सभी कार्यक्रम रद्द

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अचानक तबीयत खराब हो गई है। बताया गया कि पिछले दो दिन से सीएम शिवराज के गले में तकलीफ थी। उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। शिवराज डॉक्टरों की निगरानी में हैं। तबीयत खराब होने के चलते सीएम के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।

CM ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

बतादें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को पूरी तरह स्वस्थ थे। 15 अगस्त को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में आयोजित प्रदेश के मुख्य शासकीय कार्यक्रम में उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली थी। इसके बाद भी दिनभर अनेक लोगों से मिले और कार्यक्रमों में शिरकत की। इसी के साथ शिवराज ने सोमवार को सुबह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। राजधानी में शौर्य स्मारक चौराहे जाकर उन्होंने अटलजी को श्रद्धांजलि देते हुए यहां पुष्प अर्पित किए।

सीएम शिवराज के गले में तकलीफ थी

इस कार्यक्रम से आने के बाद CM को कुछ बेचैनी सी अनुभव करने लगे। इसके बाद डाक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज के गले में तकलीफ थी, पिछले दो दिन से खराश और बोलने में परेशानी के बावजूद वे कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे. इस कारण दिक्कत बढ़ गई तो सोमवार को डॉक्टर ने वोकल रेस्ट के साथ आराम करने को कह दिया है।

शिवराज सिंह चौहान इससे पहले कोरोना से भी पीड़ित हो चुके हैं

गौरतलब है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इससे पहले कोरोना से भी पीड़ित हो चुके हैं। हालांकि, उन्हें कोरोना तब हुआ था जब महामारी की पहली लहर आई थी। कोरोना होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद उनकी छुट्टी हुई थी। कोरोना के बाद जब वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ तो अपनी बारी आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के सदस्यों ने तय समय पर वैक्सिनेशन कराया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट