Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिए कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज ने किया पलटवार

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में आने वाले उपचुनाव और संगठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज ने इस दौरान सत्ता और संगठन के कार्यकर्ताओं को उपचुनाव और संगठन को विस्तृत रूप से मजबूत करने के लिए मंत्र दिया।

इसी के साथ सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा रस्सी जल गई पर बल नहीं गया। सीएम शिवराज ने कहा कमल नाथ कर्मचारियों को धमका रहे हैं, देख लूंगा, मिटा दूंगा, जांच करवा दूंगा। धमकाने वाला अंदाज अलोकतांत्रिक है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 महीने वो क्या कर रहे थे? सीएम ने कहा एमपी का कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ है। कमल नाथ जी पहले कांग्रेस पार्टी तो देख लो। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार दिल्ली में परेड कर रही है, सिद्धू कुछ और सिद्ध कर रहे हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ- मैं सौदे की राजनीति नहीं करना चाहता था

दरअसल एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अपने टारगेट पर लिया था। राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय पर अगस्त क्रांति यात्रा के समापन के मौके पर बोलते हुए कमलनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा बयान दिया। कमलनाथ ने अपने बयान में कहा था कि सरकारी कर्मचारियों के दम पर मौजूदा शिवराज सरकार अपने 2 साल गुजारना चाहती है लेकिन सरकारी कर्मचारी ध्यान रखना रिटायर भी हो गए तो फ़ाइल फिर भी खुली रहेगी। उन्होंने कहा कुछ कर्मचारी बीजेपी का बिल्ला लगाकर घूम रहे हैं। बिल्ला जेब में रखोगे तो जेब याद रखना किसमें रखा है हमें बिल्ले की जेब भी पता है। उन्होंने पुलिस वालों को लेकर कहा कि उन्हें अपनी वर्दी का फर्ज निभाना चाहिए। अपनी सरकार गिरने पर कमल नाथ ने कहा कि मैं सौदे की राजनीति नहीं करना चाहता था। मैं तो सीएम था मेरे सामने ये कहां टिकते। कौन सा दोष था मेरा, कौन सा गुनाह कौन सा अपराध किया था। ये मैं एमपी की जनता से जानना चाहता हूं। मैंने पाप किया होगा लेकिन सौदा नहीं किया।

कमलनाथ – शिवराज अच्छे कलाकार हैं उन्हें मुंबई जाना चाहिए

इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छे कलाकार हैं उन्हें मुंबई जाना चाहिए कलाकारी करना चाहिए इससे वो एमपी का नाम रोशन करेंगे। इसके अलावा कमल नाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम नहीं गिना सकती ऐसे लोग हमें राष्ट्रवाद का पाठ सिखाते हैं। आज हमारी संस्कृति पर बीजेपी आक्रमण कर रही है। संस्कृति को बचाना ही आज की सबसे बड़ी चुनौती है. पेट्रोल 200 रुपये लीटर पार पर भी चला जाएगा तो बीजेपी कहेगी महंगाई नहीं है।

गौरतलब है की मध्यप्रदेश में आने वाले उपचानव को लेकर दोनों पार्टीयों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। अब देखना होगा की चुनाव के करीब आते आते बयानों के घमासान में और क्या देखने को मिलता है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट