Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Civil Service Day की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं,कही बड़ी बाते

Civil Service Day

Civil Service Day मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित ‘Civil Service Day समारोह 2023’ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिविल Civil Service Day के मौके पर मैं सभी लोग सेवकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं ।

हमारी सिविल सर्विस सरकार की नीतियों को क्रियान्वित करके प्रदेश और देश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है। चाहे विकास के काम हो या जनकल्याण के काम है।उनको हम आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश के दो अधिकारियों को सीएम उत्कृष्टता पुरस्कार मिले हैं मैं उनको भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

सीएम ने सिविल सर्विस का मतलब बताते हुए कहा कि Civil Service Day का अर्थ ही है कि हम लोग जनता की सेवा के लिए हैं। हम लोक सेवक हैं।और हमारा मूल काम ही देश और समाज की सेवा करना है। सीएम ने खा कि मध्यप्रदेश कभी बीमारू राज्य कहलाता था। हमको कहीं कोई गिनता नहीं था, लेकिन आज मुझे कहते हुए गर्व है कि मध्यप्रदेश ने हर क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है और मैं इसका श्रेय अपनी टीम को देता हूं, आप सबको देता हूं।

आईएएस अनुराग जैन और भव्या मित्तल को मिला पुरस्कार -Civil Service Day के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के दोनों आईएएस अधिकारियों को और शुभकामनाएं दी। दरअसल इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्य प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी अनुराग जैन और बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल को पुरस्कार दिया। दरअसल अनुराग जैन को पीएम गति शक्ति और कोविड-19 वैक्सीन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है। वहीं भव्या मित्तल को जल जीवन मिशन में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट