Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CG Election: छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार दागदार, जानें कितनों पर कितने अपराध दर्ज

CG Election: छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार दागदार, जानें कितनों पर कितने अपराध दर्ज

Criminal Case on CG Election Candidate: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (CG Assembly Election 2023) के पहले चरण के 223 में से 26 उम्मीदवारों (Candidates) पर आपराधिक मामले (Criminal Case) दर्ज हैं। इनमें से 16 गंभीर आपराधिक मामले हैं। उम्मीदवारों पर जानबूझकर चोट पहुंचाने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।

छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले चरण के 223 उम्मीदवारों में से 26 (12 फीसदी) उम्मीदवारों ने आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

90 सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों और शेष निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार दागदार

ADR की रिपोर्ट में कहा गया है कि विपक्षी दल भाजपा (BJP) के 20 उम्मीदवारों में से पांच (25 प्रतिशत) ने खुद पर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) के 20 में से दो (10%), आप (AAP) के 10 में से चार उम्मीदवार (40%) और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 15 में से तीन (20%) उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

20 में से 5 विस क्षेत्रों के उम्मीदवार दागदार

पहले चरण के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच (25%) कांकेर, चित्रकोट, खैरागढ़, पंडरिया और कवर्धा ऐसे हैं, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं।

भाजपा से इन नेताओं ने आपराधिक मामले घोषित किए

ADR रिपोर्ट बताती है कि जिन भाजपा उम्मीदवारों (BJP Candidate) ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामले बताए हैं, उनमें विजय शर्मा (कवर्धा), विक्रांत सिंह (खैरागढ़), विनायक गोयल (चित्रकोट-एसटी), आशाराम नेताम (कांकेर-एसटी) और सोयम मुक्का (सुकमा-एसटी) शामिल हैं।

कांग्रेस ने इन नेताओं पर आपराधिक मामले

कांग्रेस से शंकर ध्रुवा (कांकेर-एसटी) और नीलू चंद्रवंशी (पंडरिया), आम आदमी पार्टी से नरेंद्र भवानी (जगदलपुर), कोमल हुपेंडी (भानुप्रतापपुर), बोमधा मंडावी (चित्रकोट) और खड़गराज सिंह (कवर्धा) तथा जेसीसी (जे) से रवि चंद्रवंशी (पंडरिया), लकी मंगल नेताम (खैरागढ़) और सोनसाय कश्यप (बस्तर) ने खुद पर आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है।

इन जगहों पर पहले चरण का मतदान

पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया में वोटिंग होनी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट