Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर के इस क्षेत्र में लगे चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा

सीसीटीवी कैमरा

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर विकासशील शहरों की गिनती में आ रहा है, उसी तरह से शहर में आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ते जा रही है। आपराधिक ग्राफ को कम करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ईगल आई कंसेप्ट के तहत पश्चिम क्षेत्र की महू नाका से लेकर फूटी कोठी चौराहे तक की रोड को कवर किया गया है।

इंदौर में पिछले दिनों पुलिस विभाग द्वारा कई चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, ताकि अपराधियों द्वारा गठित की गई घटनाएं सीसीटीवी कैमरा में कैद हो सके, लेकिन अब पुलिस बदमाशों से भी एक कदम आगे की सोच रखते हुए, सामाजिक संगठन सहित जिन घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और जिनके निजी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन कैमरों को अब सर्व लाइंस के माध्यम से जोड़ने के बाद एक कंट्रोल रूम तैयार कर रही है।

कंट्रोल रूम से शहर के हर गली चौराहे और मौहल्ले पर पुलिस अपनी निगाहें जमा सकेगी इस पूरे प्रोजेक्ट को ईगल आई कंसेप्ट नाम दिया गया है। ईगल आई कंसेप्ट के माध्यम से अभी तक पश्चिम क्षेत्र में 500 से अधिक निजी सीसीटीवी धारकों के रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं और कुल 2500 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाना बाकी है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट