Mradhubhashi
Search
Close this search box.

SSC परीक्षा में इतने अभ्यर्थी हुए सफल, किस गलती की वजह से कौन हुआ असफल, जानिए यहां

एसएससी परीक्षा

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर के (JE) पदों के लिए आयोजित की गई पेपर 1 की परीक्षा का रिजल्ट तो 30 जून को ही जारी कर दिया गया था और अब SSC ने इस परीक्षा का फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास अपने आंसर की को देखने का और यह पता करने का मौका है कि उन्होंने परीक्षा में क्या गलतियां की हैं। अभ्यर्थी इस आंसर की को 7 जुलाई से 6 अगस्त 2021 तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

फाइनल आंसर की चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में संबंधित परीक्षा के लिए आंसर की लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा जहाँ जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा की फाइनल आंसर की के लिए लिंक उपलब्ध होगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया टैब खुलेगा और अभ्यर्थी यहां अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी अपना आंसर की चेक कर सकते हैं तथा अपना क्वेश्चन पेपर और आंसर की को डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

5711 अभ्यर्थी हुए हैं सफल

SSC द्वारा JE के पदों के लिए आयोजित की गए पेपर 1 की परीक्षा में 5711 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। गौरतलब है कि इन पदों के लिए पेपर 1 की परीक्षा 22 मार्च से 24 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी और इस पेपर के फाइनल नतीजे 30 जून को घोषित किये गए थे। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है उन्हें अब दूसरे चरण में डिस्क्रिप्टिव पेपर में शामिल होना होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट