Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जशपुर में गांजे से भरी कार ने दुर्गा विसर्जन के जुलुस को रौंदा, 4 की मौत 20 घायल

जशपुर: छत्तीसगढ़ में जशपुर के पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए हैं।

गांजे से भरी कार से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि कार अवैध रूप से गांजे से भरी थी और तेज रफ्तार से जा रही थी। हादसा दोपहर डेढ़ बजे के करीब हुआ। पत्थलगांव में 7 दुर्गा पंडालों की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए श्रद्धालु नदी में ले जा रहे थे कि अचानक आई तेज रफ्तार कार ने विसर्जन करने जा रही भीड़ को रौंद दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में 21 साल के गौरव अग्रवाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार चालक की पिटाई की

हादसे के बाद कार सवार को भीड़ ने पीछा कर 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा में पकड़ लिया है। लोगों ने उसकी पिटाई भी की है और उस कार को आग के हवाले कर दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। लोगो पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट