Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुन्नूर हादसे में बचे कैप्टन वरुण सिंह हैं भोपाल निवासी, 2 बार दे चुके हैं मौत को चकमा

भोपाल। भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में भारत ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा अन्य 11 सैनिकों को खो दिया। हेलीकॉप्टर क्रैश में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले जिंदा बचे हैं और उनका भी इलाज वैलिंगटन के अस्पताल में चल रहा है।

ग्रुप कैप्टन वरुण बेहद अनुभवी पायलट हैं। उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा जा चुका है। इन सब में बड़ी बात यह है कि जिंदा बचे कैप्टन वरुण सिंह राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं। कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह और उनकी पत्नी भोपाल में ही रहती हैं। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त वरुण सिंह का पूरा परिवार मुंबई में था। वहां पूरा परिवार वरुण सिंह के छोटे भाई तनु सिंह की बेटी का जन्मदिन मना रहा था। उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद वरुण सिंह का पूरा परिवार मुंबई से कोयंबटूर हुआ हैं।

वरुण सिंह परिजनों की फोन पर कर्नल के पी सिंह से बात हुई है। उन्होने बताया कि वरुण सिंह का इलाज चल रहा है अभी वह ठीक है। आपको बता दें कि कैप्टन वरुण सिंह का पूरा परिवार फौज में हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट