Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस जिले के परीक्षार्थियों को मिलेगी UPSC और MPPSC की निः शुल्क कोचिंग

झाबुआ। जिले के अंतर्गत जिला प्रशासन झाबुआ, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ तथा जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में जिले के युवाओं को “ संकल्प  प्रयास एक बेहतर भविष्य का “ के तहत् निशुल्क कक्षाऐं दी जाऐगी । सिविल सेवा कॅरियर गाईडेंस (मार्ग दर्शन) निःशुल्क कक्षा के लिए दिनांक 30 नवंबर तक पंजीयन कार्य ऑफलाईन/ऑनलाईन प्राप्त किये गये हैं ।

प्रवेष परीक्षा दिनांक 11 दिसम्बर शनिवार समय प्रातः 11  बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित होगी । परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 10: 55 बजे तक संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ जे.सी. सिन्हा के मार्गदर्षन में निःशुल्क कक्षा के सफल संचालन किया जाऐगा एवं प्रबंधन के लिए एक समिति का गठन किया गया। समिति के संयोजक डॉ कुंवरसिंह चौहान, सह संयोजक प्रो धूलसिंह खरत, सदस्य डॉ राजू बघेल, प्रो पंकज कुमार बारिया, डॉ राज चंदेलकर, प्रो मुकेष बघेल। प्रवेष परीक्षा के माध्यम से मैरिट सूची के अनुसार 80 विद्यार्थियों का बैच बनाकर निःशुल्क कोचिंग दी जाऐगी।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट