Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी

भोपाल। मंगलवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें कई प्रस्ताव को हरी झंडी मिली हैं। जिन्हें प्रदेश के विकास के लिए धरातल पर उतारा जाएगा।

चचाई में लगाया जाएगा 600 मेगावाट का नया प्लांटम

कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। भोपाल इंदौर और रीवा में कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए लीनियर एक्सीलेटर सुविधा उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के चचाई में 600 मेगावाट का नया प्लांट लगेगा। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को स्वीकृति दी है। इसमें डिंडौरी-अमरकंटक और कुंडम-शहपुरा परियोजना शामिल है। 77 किलोमीटर डिंडौरी-अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की लागत 329 करोड़ रुपये है। वहीं, 35.6 किलोमीटर लंबाई के कुंडम- शहपुरा मार्ग परियोजना की लागत 135 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट