Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नये ऑक्सीजन प्लांट की इंदौर को सौगात, विजयवर्गीय ने किया प्लांट का अनावरण

इंदौर। इंदौर के महाराजा तुकोजी राव होलकर एमडीएच हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। इस प्लांट को जनभागीदारी के साथ बनाया गया है। इस प्लांट का उद्घाटन बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की।

इंदौर में कोरोना की दूसरी नहर में जिस तरह से हॉस्पिटल में बेड आक्सीजन की कमी सहित आवश्यक दवाओं की कमी महसूस की गई थी, उसी को तरह संभावित तीसरी लहर में कहीं वही स्थिति का समाना ना करना पड़े इसके लिए प्रशासन जुट गया है। कई स्थानों पर जन भागीदारों की मदद से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में शहर के एमडीएच हॉस्पिटल में लूपिन फाउंडेशन ग्रुप के सुरेश गुप्ता द्वारा शहरवासियों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देते हुए करीबन 1 करोड रुपए की लागत से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया है। यह ऑक्सीजन प्लांट से शहर में स्थापित तमाम सरकारी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन सप्लाई का काम करेगा। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस प्लांट का उद्घाटन किया। बहरहाल अब देखना है कि इस प्लांट से किस हद तक ऑक्सीजन की कमी आपूर्ति हो पाती है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट