Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवास में बारात की बस पलटी, 2 बारातियों की मौत, 36 घायल

देवास. बारातियों को ले जा रही बस शुक्रवार-शनिवार की रात सिरोल्या के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 36 बाराती घायल हो गए. बस लखवाड़ा से जेतपुरा जा रही थी. बारात में दो बसें वापस आ रही थी. एक बस में महिलाएं और दूसरे में पुरुष थे. पुरुषों वाली बस हादसे का शिकार हो गई.

लापरवाही रही हादसे की वजह

प्रत्क्षदर्शियों का कहना है कि पुरुषों वाली बस का ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था. उसे सिरोल्या के पास का अंधा मोड़ नहीं दिखाई दिया और बस पलट गई . हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 100 को सूचित किया और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. हादसे के 36 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 6 गंभीर घायलों को इंदौर रैफर किया गया है.

रात2.30 पर हुआ हादसा

दुर्घटना में वृद्ध नारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल राकेश मालवीय ने इंदौर ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे की वजह ये भी बताई जा रही है कि 2 बसों में क्षमता से ज्यादा बाराती बैठे हुए थे. देवास एमजी अस्पताल के डॉ. मोहसिन ने बताया करीबन 2.30 बजे बस हादसे के बाद 36 से 37 घायलों को और एक व्यक्ति को मृत अवस्था में यहां लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट