Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नासिक से इंदौर आ रही बस रेलिंग से टकराकर पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत, 8 यात्री गंभीर

इंदौर। एक बार फिर शहर में एक्सीडेंट के आंकड़े बढ़ने लगे है। गुरुवार सुबह नासिक से इंदौर आ रही बस मानपुर थानाक्षेत्र के जानापाव कुटी के ब्रिज पर रेलिंग से टकराकर पलट गई।

हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। 8 लोग गंभीर घायल हुए हैं। 11 यात्रियों को मामूली चोट आई है। घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

मानपुर थाना प्रभारी विजय सिसौदिया के अनुसार घटना सुबह 5:30 बजे की है। सिटी लिंक ट्रैवल्स इंदौर की बस (MP-41-MN-0999) नासिक से इंदौर आ रही थी। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर बस को स्पीड में दौड़ा रहा था। इस वजह से जानापाव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सिटी लिंक ट्रैवल्स के मालिक नासिर खान के मुताबिक सुबह उन्हें हादसे की जानकारी मिली। SDOP विनोद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के जानापाव कुटी ब्रिज पर एक खराब ट्रक खड़ा था, जिसे बचाने में बस रेलिंग से टकराकर पलट गई। सभी घायलों को मानपुर के स्वास्थ्य केंद्र के बाद महू-इंदौर रेफर किया गया है। SDOP के अनुसार ब्रिज पर रेलिंग नहीं होती तो बस ब्रिज से नीचे आ गिरती और बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट