Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक से लगी आग, तीन लोग हुए आगजनी की घटना में घायल

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है। इसी कड़ी में एक घटना सामने आई इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा चौराहे से जहां आग लगने की घटना के बीच हुए ब्लाट में दो दमकल कर्मचारी सहित एक व्यक्ति को चोंटे आई है।

घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा की है। यहां अल सुबह साहू इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक से आग गई, जिसके कारण दुकान में रखे तकरीबन करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक के सामान खाक हो गये। जैसे ही दमकल विभाग की टीम को आगजनी की घटना की सूचना मिली तो तकरीबन 1 दर्जन गाड़िया मौके पर पहुंची। इस घटना में देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। काफी प्रयास करने के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बता दें आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम प्रयास कर रही थी उसी समय दुकान में अचानक से ब्लास्ट हुआ और उस ब्लास्ट में दो दमकल कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति चपेट में आ गए। तीनों लोगों को मामूली चोंटे आई।

फिलहाल काफी प्रयास करने के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया है। वहीं आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट