Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बॉलीवुड में हमेशा रही है एक्शन फिल्मों की दीवानगी, इन फिल्मों ने दर्शकों पर किया है जादू

Bollywood: तीन चीज़े ऐसी है जो जीवनयापन के लिए हमारी सख्त ज़रूरत है। वह है रोटी, कपड़ा और मकान लेकिन भारत एक ऐसा देश है जहां इन तीन के अलावा और तीन चीज़े ऐसी है, जिसके बिना भारत की जनता का जीवन अधूरा माना जाता है। वह है क्रिकेट, विवाह और सिनेमा। बॉलीवुड एक ऐसी उद्योग के रूप में उभरी है, जो आज पुरे विश्व में सबसे ज़्यादा फिल्मों के साथ पैसा बनाने में भी सबसे आगे है।

हर साल हज़ारों फिल्मों का निर्माण होता है और वही फिल्में लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान प्राप्त करती है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शोले’ से लेकर अजय देवगन की ‘तानाजी’ तक, बॉलीवुड में एक्शन फिल्में अक्सर पसंद की जाती रही हैं। बॉलीवुड में कुछ ऐसी जबरदस्त एक्शन मूवीज़ बनाई गई है जिनका एक्शन देखकर आपको भी लगेगा की बॉलीवुड का एक्शन हॉलीवुड से कम नहीं। इन फिल्मों में आपको एक्शन के साथ-साथ एक अच्छी कहानी, सस्पेंस, कॉमेडी और जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी। कुछ ऐसी ही बॉलीवुड की टॉप एक्शन फिल्में है, जिनके एक्शन मूव्ज ने सबको दीवाना बना दिया।

1.शोले

15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई फिल्म शोले का क्रेज आज तक लोगों में बरकरार है। इस फिल्म के जबरदस्त एक्शन की तुलना उस काल की हॉलीवुड फिल्मों से की जाती है। लगातार दौड़ते घोड़े और आग उगलती बंदूकों के एक्शन ने दर्शकों पर जादू सा कर दिया था। आज 45 साल बाद भी इस फिल्म का नशा लोगों के सर चढ़ कर बोलता है।

2.डॉन

इस फिल्म कि स्क्रिप्ट जितनी नयी थी, फिल्म में एक्शन भी उतना ही कमाल था। सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रही कारों की चेजिंग का सीन हो या फिर रस्सी पर चलते हुए प्राण साहब हों। 70 के दशक में बनीं इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की छवि ने उन्हें एक सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था।

3 . तानाजी: द अनसंग वॉरियर

ओम राउत निर्देशित, अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर ये कहानी महान मराठा योद्धा तन्हाजी मालुसरे पर आधारित है। वैसे तो ये एक ऐतिहासिक फिल्म है, लेकिन ऊंचे पहाड़ों से रस्सी के सहारे कूदते मराठा योद्धाओं के जो दृश्य इस मूवी में फिल्माए गए हैं उसके कारण ये फिल्म एक बेहतरीन एक्शन फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।

  1. बाहुबली 1-2

बाहुबली जैसी बेहतरीन एक्शन फिल्म शायद ही दूसरी होगी। डायरेक्टर एस एस राजमौली ने हर सीन को इस तरह से फिल्माया है कि ये फिल्म अपनी समकालीन फिल्मों से कहीं आगे निकलकर एक मास्टरपीस बन गई है.

ऐसी ही कई और फिल्में है, जो भारत की शान बढ़ाने में आगे आयी है। अगर बॉलीवुड के पन्ने खोले तो शायद पढ़ते-पढ़ते आँखे थक जाए लेकिन रोमांच कभी खत्म नहीं होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट