Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गांव पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, बना रहे हैं लिट्टी-चोखा

गोपालगंज। बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव बिहार के गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव में छुटियां मना रहे हैं. वो अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ चार दिनों से छुटियां मना रहे हैं. हमेशा ऐसा संयोग होता है कि पंकज त्रिपाठी अपने फ़िल्म रिलीज होने से पहले अपने गांव माता-पिता का आशीर्वाद लेने ज़रूर आते हैं लेकिन इस बार वो शेर दिल रिलीज होने के बाद अपने घर माता-पिता व बड़े भाई का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।

बतादें कि बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी बरौली प्रखंड के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं, उनके पिता का नाम पंडित बनारस तिवारी और मां का नाम हेमवती देवी हैं। गांव आने के बाद ये सुपर स्टार पूरी तरह से देहाती अंदाज में दिखा। पिछले चार दिनों से वे अपने गांव में अपने परिवार और ग्रामीणो के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं, इस दौरान उन्होंने गंवही अंदाज में ग्रामीणों के साथ खूब इंजॉय किया। उन्होंने परिवार के साथ खुद लिट्‌टी-चोखा बनाया और खाया। सुबह-सुबह गांव वाले अंदाज में बोरवेल में भी नहाए, बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस बार वे 6 माह बाद गांव आये है। गांव में वो अपने माता पिता व बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आये हैं। कई सुपरहिट फिल्मों सहित वेब सीरीज में काम कर चुके पंकज ने बताया कि शहर के भागमभाग के निकलकर वो अपने गांव आये हैं, यहां इतमिनान मिलता है, लगता है जीवन कितना ठहरा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट