Mradhubhashi
Search
Close this search box.

TI को प्रताड़ित करने वाली लेडी ASI उज्जैन से गिरफ्तार, कॉल रिकॉर्डिंग्स से सुलझी गुत्थी

इंदौर। शहर में TI सुसाइड केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझ गई है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें लेडी ASI रंजना खाण्डे, TI की तीसरी पत्नी रेशमा, TI का व्यापारी दोस्त गोविंद जायसवाल और रंजना का भाई कमलेश शामिल है। मंगलवार देर रात पुलिस ने उज्जैन से रंजना को गिरफ्तार किया। रेशमा पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। रंजना के भाई की पहले ही संदिग्ध हालातों में जलकर मौत हो चुकी है। वहीं आरोपी कपड़ा व्यापारी फरार है।

मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लेडी ASI रंजना खाण्डे, उसका भाई कमलेश और TI की तीसरी पत्नी रेशमा हाकम सिंह को ब्लैकमेल कर रहे थे। TI का व्यापारी दोस्त गोविंद जायसवाल 25 लाख रुपए वापस नहीं कर रहा था। गोलीकांड के दिन रंजना से मुलाकात के बाद हाकम सिंह ने रेशमा को कॉल किया। तब भी रेशमा रुपए के लिए दबाव बना रही थी, उसने TI से कहा- बाप की औलाद हो तो उसे भी गोली मार दो और खुद भी मर जाओ। प्रताड़ित होकर हाकम सिंह ने पहले सर्विस रिवॉल्वर से रंजना को गोली मारी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट