Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन को बताया बेहतर, टीएमसी और सीपीएम पर कही ये बात

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बंगाल चुनाव समाप्त होने के बाद अपने गृह शहर इंदौर पहुंचे। कैलाश विजयवर्गीय ने रेसीडेंसी कोठी पर क्राइसिस कमेटी के सदस्यों सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर इंदौर में चरमराती व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल चुनाव में मिली हार को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की कविता की पक्तियां दोहराते हुए कहा की वे हार नहीं मानेंगे। साथ ही विजयवर्गीय ने कहा की हम बंगाल में मज़बूत विपक्ष बनकर सामने आए है। मीडिया से चर्चा में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल चुनाव मैं बीजेपी का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है।

बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम पार्टी द्वारा ममता बनर्जी की पार्टी टीसीएम पार्टी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया इस कारण से 9 फीसद वोट कट कर टीएमसी पार्टी को मिले हैं। इस वजह से बीजेपी को कुछ कम सीटें मिली हैं, क्योंकि बंगाल में बीजेपी के केवल तीन विधायक थे और अब वहां पर एक मजबूत विपक्ष तैयार हो चुका है अब हम विपक्ष की दमदार वाली भूमिका में काम करेंगे बंगाल में हो रही हिंसा और अराजकता का विरोध भी किया जाएगा साथ ही राज्य में कोरोना बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद भी बीजेपी पार्टी बंगाल में करेगी।

साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आमने -सामने होने पर कोई भी टिपण्णी देने से मना कर दिया। विजयवर्गीय ने कहा की कई बार जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों का मतभेद सामने आता है जिसके कारण इस तरह की स्थितियां निर्मित होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट