Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना से जूझ रहे देश के लिए मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, मॉनसून को लेकर की ये भविष्यवाणी

Monsoon Update: कोरोना के दंश से कराह रहे देश के लिए मॉनसून के मोर्चे से अच्छी खबर आई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक केरल में मॉनसून अपने तयशुदा वक्त पर पहुंचेगा, यानी केरल में 1 जून तक पहुंच जाएगा।

इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून

भूविज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. राजीवन के मुताबिक मॉनसून अनुमान के अनुसार केरल में 1 जून को सामान्य समय पर ही आएगा, लेकिन फिलहाल यह संकेत शुरुआती हैं। भारत के दक्षिणी हिस्से में हर साल इसी समय मॉनसून दस्तक देता रहा है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से मॉनसून के बारे में आधिकारिक जानकारी 15 को दी जाएगी और 31 मई को बारिश के बारे में अनुमान का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 जून तक मॉनसून के केरल पहुंचने की पूरी संभावना है और हमने पहले ही अनुमान लगाया था कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा।

98 फीसदी बारिश होने की संभावना

इससे पहले 16 अप्रैल को मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस साल 98 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के अनुमान में 5 फीसद कम या ज्यादा का अंतर हो सकता है। पिछले दो सालों से भारत में मॉनसून औसत से ज्यादा रह रहा है। अब इस साल एक बार फिर से मॉनसून के सामान्य रहने से कृषिक्षेत्र को अच्छी मदद मिल सकती है। खासतौर पर कोरोना काल में मंद पड़ी भारत की अर्थव्यवस्था के लिए यह बेहद खास है। मॉनसून सामान्य रहना भारत की खाद्य सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर संकेत है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट