Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bird Flu: देश में छाई बर्ड फ्लू की दहशत, केरल में राजकीय आपदा घोषित

इंदौर। बर्ड फ्लू की दहशत का साया देश पर मंडराने लगा है। देश के कई हिस्सों से पक्षियों के मरने की खबर आ रही है। कई प्रदेशों में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में 400 कौओं की हुई मौत

बर्ड फ्लू ने सबसे पहले राजस्थान में दस्तक दी थी। इसके बाद मध्य प्रदेश में इसका प्रवेश हुआ और अब हिमाचल और केरल तक बर्ड फ्लू से दहशत मच गई है। केरल के दो जिलों में फ्लू से बत्तखों की मौत का मामला सामने आया है। इसके बाद केरल ने इसे राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। मध्य प्रदेश में अभी तक करीब 400 कौओं की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 142 मौतें इंदौर में हुई हैं। मंदसौर में 100, आगर में 112, खरगोन जिले में 13 और सीहोर में 9 कौओं की मौत की पुष्टि हुई है।

राजस्थान में मिला था पहला केस

विशेषज्ञों का कहना है कि H5-N8 वायरस के फिलहाल इंसानों में फैलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐहतियात बरतना बेहद जरूरी है। यह कभी भी बदलकर इंसानों के लिए घातक हो सकता है।

हिमाचल तक फैला बर्ड फ्लू

वहीं इस मामले में इंदौर चिड़ियाघर में खास सतर्कता बरती जा रही है। पशु-पक्षियों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दवाइयां दी जा रही है और बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए चिड़ियाघर में छिड़काव किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट