आज 09 मई को बड़ा मंगल, हनुमान के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप करने से होंगे रुके काम - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

आज 09 मई को बड़ा मंगल, हनुमान के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप करने से होंगे रुके काम

आज बड़ा मंगल, हनुमान के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप करने से होंगे रुके काम

बड़ा मंगल: हिंदू धर्म में हर दिन का अपना महत्व है। वहीं मंगलवार भगवान हनुमानजी की भक्ति का दिन होता है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं ज्येष्ठ माह के मंगलवार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते है। इस बार ज्येष्ठ माह में कुल 4 मंगलवार पड़ रहे हैं। पहला मंगलवार 09 मई 2023 को और आखिरी यानी चौथा मंगलवार 30 मई 2023 को है। कहते हैं जो भक्त सच्चे मन से इस दौरान भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके अलावा हनुमान जी के कुछ मंत्रों के जाप से भी भक्तों के दुख दर्द दूर होते हैं, और सभी काम बनते है ।

ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।
हनुमान जी के इस मंत्र का जाप आप जरूर करें। इस मंत्र के जाप से हर प्रकार की बाधा दूर होती है।

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
इस मंत्र के जाप से व्यक्ति प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता है।

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
हनुमान जी का ये मंत्र भी प्रेत बाधा के साथ ही सभी नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है। इस मंत्र का जाप कम से कम 11 या 21 बार करें।

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से शत्रु हावी नहीं हो पाते।

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।
कहा जाता है कि इस मंत्र के जाप से नौकरी में आ रही बाधा दूर होती है। इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरूर करना चाहिए।
मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।
जो भी व्यक्ति हनुमान जी के इस मंत्र का जाप रोजाना सच्चे मन से करता है, उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

ऊं हं हनुमते नम:
हनुमान जी का ये मंत्र बहुत ही लाभकारी माना जाता है। कहते हैं इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को सभी कष्ट और रोग से मुक्ति मिलती है।