Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather: अगले 5 दिन खूब तपेगा इंदौर, जानिए एक दम से गर्मी बढ़ने का कारण, रविवार को देश का सबसे गर्म शहर था Indore

mp weather

MP Weather: इंदौर में इस साल सूरज ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया है। सोमवार को भी सूरज ने आसमान से खूब आग बरसाई। हालांकि दोपहर के बाद बादल छाने से तापमान में गिरावट आई। तापमान 38.4 रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले 7 मई यानी रविवार को 41.9 डिग्री तापमान के साथ इंदौर देश का सबसे गर्म शहर था। मौसम विभाग के अनुसार अब अगले 5 दिन ऐसे ही रहने वाले हैं। हालांकि रात के तापमान में कुछ ज्यादा फर्क नहीं रहा। रात का तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

43 डिग्री तक पंहुच सकता है तापमान

MP Weather: बेमौसम बारिश ने पिछले 2 महीने से गर्मी के तेवर कमजोर कर दिए थे लेकिन अब वापस गर्मी अपने रंग में आने लगी है। सोमवार दिनभर गर्म हवाएं चलती रही। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया हहि कि इस हफ्ते इंदौर में तापमान 43 डिग्री से ज्यादा पहुंच सकता है।

एक दम से गर्मी बढ़ने का कारण

MP Weather: एक दम से गर्मी बढ़ने का कारण यह था कि हवा की दिशा भी पश्चिमी थी, जो अपने साथ गर्म लपटें लेकर आई। इंदौर में तापमान ने एकदम से लगभग 6 डिग्री से ज्यादा की छलांग लगाई है। शनिवार को तापमान 35. 2 डिग्री था रविवार को सीधे 41. 2 डिग्री पंहुचा और अब आगे ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। बड़ी खबर यह है कि पिछले 10 सालों में इंदौर कभी तपिश के मामले में नंबर 1 नहीं रहा है। खरगोन या होशंगाबाद जरूर इस मामले में देश में चर्चा में आते थे। चौंकाने वाली बात यह भी है कि मई का पहला हफ्ता ठंडा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट