Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, मोदी सहित संघ पर साधा निशाना

इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे , मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ का काम ही हिंदू-मुस्लिम करना है, हमें सनातन धर्म हमेशा से ही एकता का पाठ सिखाता आ रहा है। वहीं महंगाई को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज पेट्रोल, डीजल और खाद्य सामग्री के बढ़ते भाव से आम जनता त्रस्त हो गई है। सिंधिया को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर दिग्विजय सिंह ने शुभकामनाएं दी ।

संघ हमेशा ही दोनों धर्मों को अलग-अलग करने की बात करता है

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता को राहत देने की बात कही थी, लेकिन बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता का जीवन बेहाल हो चुका है। वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संघ हमेशा ही दोनों धर्मों को अलग करने की बात करता है। लेकिन सनातन धर्म में हमेशा से ही एकता की बात कही गई है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारे नेता कमलनाथ है और उनके नेतृत्व में ही पार्टी काम करेगी। दिग्विजय सिंह ने खुद पर ही चुटकी लेते हुए कहा कि मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और आदत यही है कि मैं घर में बैठ ही नहीं सकता। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए जाने पर सवाल पूछने पर कहा कि उन्हें मेरी तरफ से बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट