Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की अगुवाई में बीजेपी की बड़ी बैठक

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को लेकर बीजेपी ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की अगुवाई में बैठक सम्पन्न हुई। संगठन ने कार्यकर्ताओं को 11 फीसदी वोट बढ़ाने का दिया टॉस्क। साथ ही पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने में बीजेपी की भूमिका को लेकर कार्यकर्ता बूथ- बूथ लेकर जाएंगे ।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की अगुवाई में प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को जिला प्रबन्ध समितियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के माध्यम से सरकार और संगठन में समन्वय कैसे बना रहे इसकों लेकर गम्भीरता से चर्चा हुई। सरकार की मूलभूत योजनाओं को जनता के बीच कार्यकर्ता लेकर जाएंगे। जिससे आम जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सकें । वीडी शर्मा ने बताया कि संगठन के कार्यविस्तार में संगठन क्रांतिकारी भूमिका निभाएगा।

साथ ही बूथों को डीजीटाइलेशन करने के लिए भी संगठन मंथन कर रहा है। वीडी शर्मा ने बताया कि डिजिटल युग को देखते हुए अब प्रत्येक जिला भाजपा कार्यालय को अपडेट रहना होगा। साथ ही 8 से 14 जनवरी तक स्वस्थ्य बालक बालिका प्रतिस्पर्धा में बीजेपी का कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एक सवाल का जबाब देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार की क्या भूमिका रही इसको लेकर बूथ बूथ जाकर कार्यकर्ता आम आदमी को बताएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट