Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए करूंगा काम- अजय प्रताप

अशोकनगर। हाल ही में पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए युवा भाजपा नेता राव अजयप्रताप यादव ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शासन ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उसके लिए पार्टी और सरकार के आभारी हैं।

मेरा लक्ष्य पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए काम करना रहेगा। सरकार की जितनी योजनाएं अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं उनका ठीक से क्रियान्वयन कराने का मैं प्रयास करूंगा एवं इनमें भी कोई कमी है तो उन्हें दूर करने के लिए सरकार के साथ मिलकर प्रयास करूंगा।

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त अजय यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी केवल 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। भारतीय जनता पार्टी के बारे में कांग्रेस जो भ्रम फैला रही है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। भाजपा हमेशा से ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी है। चुनाव आयोग ने जैसे ही चुनाव की घोषणा की उसके तुरंत बाद भाजपा सरकार ने, मुख्यमंत्री जी ने तुरंत कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं कराएंगे। युवा वर्ग को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा प्राथमिकता रहेगी जिले के, प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में आगे आएं। नौकरी हो या रोजगार हो युवाओं को आगे आना चाहिए इसके लिए हम और हमारी सरकार काम करेंगे।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट