Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला- मध्य प्रदेश में कल से खुलेंगे स्कूल

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद स्कूलों को फिर से अनलॉक किया जा रहा है। 1 फरवरी से एमपी के सभी स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्कूलों को खोलने की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी से स्कूल पुनः खोले जाएंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होगी।

स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। गौरतलब है कि आज सुबह से शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले पर स्कूलों को खोलने को लेकर आपात बैठक चल रही थी। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे। बैठक में एक फरवरी से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। टाइमलाइन सोमवार को खत्म हो गई है। कोरोना की रफ्तार कम हो रही है, इसलिए संभावना है कि सरकार स्कूल खोलने का एलान कर दें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट