Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाई गई अक्षय कुमार की ‘बेलबॉटम’

Bollywood News: सुपरस्टार अक्षय कुमार का दिल गर्व से भर गया है क्योंकि उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई ‘बेलबॉटम’ को लद्दाख के लेह में “दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर” में दिखाया गया था। अक्षय ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर छोटे पीले मोबाइल थिएटर की एक तस्वीर साझा की, जो ऊंचे दर्रे की भूमि में स्थापित है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, “मेरा दिल गर्व से भर कि ‘बेलबॉटम’ को लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाया गया था। 11562 फीट की ऊंचाई पर, थिएटर -28 डिग्री सेल्सियस पर काम कर सकता है। अक्षय का यह भी कहना है की क्या यह अद्भुत है।

रॉ एजेंट की भूमिका में नज़र आ रहे है अक्षय

‘बेलबॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं। यह विमान अपहरण पर आधारित है जिसने 1980 के दशक की शुरुआत में भारत को तूफान से घेर लिया था। लारा दत्ता भूपति पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं, जो उस समय सत्ता में थीं। वाणी कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट