Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुछ इस तरह मनाई गई बकरीद, पुलिस की भी दिखी सख्ती

उज्जैन। बकरीद के मौके पर उज्जैन के ईदगाह पर सांकेतिक रूप से अधिकतम 6 व्यक्तियों के द्वारा नमाज अता की गई। राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के चलते मस्जिदों में भी अधिकतम 50 व्यक्ति ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अता कर पाए। कई लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अता कर कुर्बानी देते हुए एक-दूसरे को ईदी भी दी गई।

बकरीद के अवसर पर सरकार द्वारा कोविड-19 की दृष्टिगत गाइडलाइन जारी की गई। जिसके चलते ईदगाह में सांकेतिक रूप से अधिकतम 6 व्यक्तियों के द्वारा नमाज अता की गई। इसी तरह प्रशासन द्वारा भी मस्जिदों में अधिकतम 50 व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अता करवाई गई। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के आयोजन एवं सोशल गैदरिंग की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है। उज्जैन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व में जारी किए गए धारा 144 के आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि किसी भी धार्मिक स्थान में जगह उपलब्ध होने पर अधिकतम 50 व्यक्ति एकत्रित हो सकेंगे सभी एकत्रित व्यक्तियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट