Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अयोध्या में मस्जिद बाबर नहीं बल्कि शहीद अहमदुल्लाह शाह फैजाबादी के नाम पर होगी, जानिए इनके बारे में

अयोध्या: अयोध्या में बनाई जा रही मस्जिद का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलवी अहमदुल्लाह शाह फैजाबादी के नाम पर रखा जाएगा। अयोध्या मस्जिद प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही इस मस्जिद का नाम मुगल बादशाह बाबर के नाम पर नहीं रखा जाएगा।

5 एकड़ का है प्रोजेक्ट

अयोध्या के धन्नीपुर में इस मस्जिद को बनाया जा रहा है और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ये फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट के राम जन्मभूमी मुकदमे के फैसले के मुताबिक पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए दी गई है। इसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन मस्जिद, अस्पताल, रिसर्च सेंटर आदि की तामीर करवा रहा है। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड ने नौ महीने पहले ही ये फैसला ले चुका है कि प्रोजेक्ट का नाम मुगल बादशाह बाबर के नाम पर नहीं रखा जाएगा। अहमदुल्ला शाह फैजाबादी 164 साल पहले शहीद हुए थे।

अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हुए थे

अहमदुल्ला शाह फैजाबादी ने 1857 की क्रांति के बाद अवध को ब्रिटिश हुकूमत से मुक्‍त करोने के लिए दो साल से अधिक समय तक स्‍वतंत्रता आंदोलन चलाया था। ब्रिटिश एजेंट ने जब उन्‍हें मार दिया तो उनके सिर और धड़ अलग-अलग जगह दफन किया गया, ताकि लोग उनकी कब्र को मकबरा नहीं बना सकें मस्जिद सराय, फैजाबाद, जो 1857 के विद्रोह के दौरान मौलवी का मुख्यालय थी, एकमात्र जीवित इमारत है जो उनके नाम को संरक्षित करती है। IICF के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि उनके शहीद दिवस पर हमने उनके नाम पर ही सभी परियोजनाओं की शुरुआत करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट