Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore के वीरान बाजारों में महिनों बाद लौटी रौनक

इंदौर के बाजारों में रौनक

इंदौर. कोरोना संक्रमण में आई कमी के साथ मध्य प्रदेश अनलॉक की राह पर चल दिया है। इसी कड़ी में इंदौर में भी अनलॉक के चलते राहत दी जा रही है। इसी के साथ क्राइसिस कमेटी की बैठक में फिर से बड़ी राहत दी गई है।

क्राइसिस कमेटी की बैठक में हुए फैसले के तहत जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए चोइथराम मंडी में प्याज बेचने, अनाज मंडियों में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खरीदी बिक्री करने, होटल रेस्टोरेंट के लिए होम डिलीवरी की छूट, खेरची किराना दुकानें सोमवार से शनिवार तक संचालित की जा सकेगी। जिला प्रशासन की नई गाइडलाइन के साथ इंदौर के बाज़ारों में फिर से धीरे-धीरे रौनक बढ़ती हुई नज़र आ रही है। 

बाजारों में हुई हलचल शुरु

नए आदेशों के चलते इंदौर के कई बाजारों में हलचल शुरू हो चुकी हैं, व्यापारी अब अपने घरों से निकलकर दुकानों की साफ सफाई में जुट चुके हैं और दुकानें खोलकर फिर से व्यापार को पटरी पर लाने की कोशिश में जुट गए हैं। अनलॉक के साथ बाजारों में और व्यापार में दोबारा रौनक लौटने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट