Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेल को लेकर आर्यन खान का इंतजार हुआ लंबा, आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी हुई खारिज

मुंबई। ड्रग्स केस के आरोपी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बेल अर्जी पर बुधवार को करीब तीन घंटे तक सुनवाई चली और कोई फैसला नहीं आया। कोर्ट ने अब गुरुवार को इस पर सुनवाई की बात कही है। गुरुवार को सुबह 11 बजे के बाद ही इस मामले पर सुनवाई होगी। ऐसे में जेल से बाहर आने का आर्यन खान का इंतजार लंबा हो गया है।

वॉट्सऐप चैट का दिया हवाला

बेल पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कहा कि आर्यन खान और एक विदेशी नागरिक के बीच चैट पाई गई है। इस चैट में हार्ड ड्रग्स की कॉमर्शियल क्वांटिटी को लेकर बात हुई थी। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने अदालत में कहा कि आर्यन और विदेशी नागरिक के बीच हार्ड ड्रग्स को लेकर वॉट्सऐप चैट पर बात की गई है। इसमें पेमेंट को लेकर भी बात हुई है। उन्होंने कहा कि यह बात सिर्फ व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए नहीं हो सकती है और इसकी जांच किए जाने की जरूरत है।

आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी कोर्ट ने की खारिज

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर कांड के मुख्‍य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट से खारिज हो गई । सूत्रों के मुताबिक आशीष के वकील अब जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी डालने की तैयारी कर रहे हैं। तीन अक्‍टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसक झड़प में चार किसान, स्‍थानीय पत्रकार और एक भाजपा कार्यकर्ता सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्‍य आरोपी है। आरोप है कि जिस थार जीप से किसानों को कुचला गया था वह आशीष मिश्रा ही चला रहे थे। मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट