Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आर्मी ने किया सावधान, सेना के नाम पर सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा डोनेशन

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बैंक अकाउंट वायरल किया जा रहा था। इसमें कहा जा रहा था कि ये अकाउंट भारतीय सेना का है और डोनेशन राशि का इस्तेलाम सेना के लिए हथियार खरीदने पर किया जाएगा। सेना से तुरंत इसका खंडन किया है।

सेना ने कहा कि सेना ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे नकली संदेशों से सावधान रहें। सोशल मीडिया पर ये काफी ज्यादा वायरल हो रहा था। सेना ने इसपर तुरंत संज्ञान लिया है। सेना ने कहा कि वह दो खाते चलाता है, एक वीर नारी के लिए और दूसरा यु्द्ध में हताहत लोगों के परिजनों की मदद के लिए चलाया जाता है। इनका इस्तेमाल इसी काम के लिए होता है। गौरतलब है कि वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि युद्ध के हताहतों और उनके आश्रितों की सहायता के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खाते का उपयोग भारतीय सेना के लिए हथियार और उपकरण खरीदने के लिए भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट