Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकार का बड़ा फैसला – 13 अप्रैल को होने वाले रोज़गार मेले के तहत 71,000 लोगों को बांटेंगे सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र

13 अप्रैल को होने वाले रोज़गार मेले के तहत 71,000 लोगों को बांटेंगे सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में हर किसी को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास में जुटे हुए है , वही एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के युवाओ के लिए 22 अक्टूबर को देश में रोज़गार मेला नाम से एक अभियान शुरू किया था। बतादें की मोदी सरकार का यह टारगेट है कि इस अभियान के तहत देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियाँ मिल जाए।

नरेंद्र मोदी ने देश में रोज़गार मेला की शुरुआत रोज़गार बढ़ाने के लिए और अपने वादे को पूरा करने के लिए की थी। बतादें की रोजगार मेले के इस अभियान के तहत अब पीएम मोदी इस गुरूवार को एक बार देशवासियों को सरकारी नौकरियों की सौगात देने वाले हैं।

बतादें कि नरेंद्र मोदी इस 13 अप्रैल को एक बार फिर रोज़गार मेला अभियान के तहत हजारों लोगों को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को पीएम मोदी देश के 71,000 लोगों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।

गौरतलब है कि मोदी इससे पहले भी रोज़गार मेला अभियान के तहत हजारो लोगों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। बतादें कि13 अप्रैल को देश के अलग-अलग हिस्सों से नियुक्त लोगों को पीएम मोदी नियुक्ति पत्र दिए जाएगें। वही इस अवसर पर नरेंद्र मोदी सभी नियुक्त लोगों को विडिओ कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित भी करेंगे।

यह लोग ले सकते है भाग

बतादें कि रोज़गार मेले के तहत नियुक्त किए गए नए 71,000 लोगों को निम्न पदों पर नियुक्ति दी जाएंगी। जिनमे स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइज़र, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, परिवीक्षाधीन अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे पद शामिल हैं।

इसी के साथ नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को जिन 71,000 लोगों को निम्न पत्र दिए जाएंगे, वो सभी कर्मयोगी प्रारंभ योजना का लाभ भी उठा सकेंगे और अपने रिज्यूमे में ऐड करा सकेंगे । बतादें कि कर्मयोगी प्रारंभ योजना एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है, जिसका लाभ विभ्भिन सरकारी विभागों में नियुक्त नए लोग उठा सकते हैं। और विभिन कंपनियों में जाकर प्रमाण बता सकते है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट